Khudh ko aur apne relatives, doston aur kareebiyon ko Motivational Quotes in hindi bhejein aur motivate karein .
यूं तो आज सबके जीवन में समस्याएं हैं, मगर जो हिम्मत से आगे बढ़ता रहता है उसकी जीत तो होनी पक्की है। ऐसे आप अपने आप को और दूसरों को Motivate कर सकते हैं।इस पोस्ट में Motivational Quotes in hindi लाये हैं जो आप सोशल मीडिया पे भेजने के लिए तैयार हैं।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, Motivational quotes in hindi for life.
Source : https://www.digitalkhabar.in/motivational-quotes-in-hindi/
जीवन में शांति रखनी है तो दूसरों की शिकायत करने की बजाए खुद में बदलाव लाओ। दूसरों को सुधारना इतना आसान नहीं होता, और दूसरों को सुधारने में अपना समय ख़राब भी नहीं करना चाहिये खासकर जब आप आपको वह इंसान दुख या तकलीफ दे रहा हो। इससे बढ़िया तो खुद को बदल लेना चाहिये।Motivational quotes in hindi for students
आपने लक्ष्य को चुना है तो उसमें विश्वास भी बना कर रखो, सफलता जरूर मिलेगी।
अपनी सोच को सकारात्मक रखो समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती हैं। अक्सर लोग समस्याओं से घबराके हिम्मत हार जाते हैं , अगर हम समस्याओं का डट के सामना करें और उन समस्याओं से कुछ अपने गलतियों का सीखने की कोशिश करें तो हम अपनी जिंदगी को सवार सकते हैं।Motivational Quotes in Hindi for success
अकेले में हमेशा आपके विचार को नियंत्रण नहीं कर पाते जिसकी वजह से आपका दुख बढ़ जाता है, ऐसे समय में अकेलापन और भी घातक साबित हो सकता है। इसलिए अकेलेपन को अपने पे हावी न होने दे। हमेशा पाने आप को व्यस्त रखें। दूसरी बड़ी बात जिससे आप ध्यान में रख के किसी की निंदा का पात्र नहीं बन सकते वो है की हमेशा भीड़ में सोच समज के बोलना चाहिये।Sach hai aur sahi hai motivational quotes in hindi
रिश्ते अगर भावनाओं से जुड़े होंगे तो टूटेंगे नहीं और अगर स्वार्थ से से जुड़े हैं तो टिकेंगे नहीं।प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
यकीन मानिए.. अगर आप अभी किसी का अच्छा कर रहे हैं तो यकीनन आपका भी कहीं न कहीं अच्छा हो रहा है। जिनकी सोच अच्छी होती वह हमेशा दूसरों का भला ही करते हैं और इसलिये यह मुहावरा मशहूर है कर भला तो हो भला। जो दूसरों का भला करता है उसका कभी भी बूरा नहीं हो सकता।
भरोसा रखिए, अगर किसी समस्या का जनम हुआ है तो उसका समाधान भी जरूर होगा।
इतिहास गवा है जिन्होंने कोशिश की है उनकी कभी हार नहीं हुई है । उन्होंने हमेशा जीत को हासिल किया है। हो सकता है की आपकी कोशिश एक बारी सफल न हो , मगर उस कोशिश में जब आपको तजुर्बा मिलता है तो वो बहुत ही अनमोल होता है।
अच्छे दिनों को पाना है तो बुरे दिनों से लड़ना भी होगा।अच्छे दिनों को पाना है तो बुरे दिनों से लड़ना भी होगा। अपनी जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जीवन को उस समय से गुजरना पड़ता जब हर तरह की मुश्किलें आपकी जीवन में आ सकती हैं।
अगर आपको लगता है कि आप कुछ नहीं कर सकते तो एक बार प्रयास जरूर करें।
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है|Source : Motivational shayari
हमें हर कठिनाई में अवसर तलाशना चाहिए अपने आप को मुश्किलों मैं अपाहिज़ समझने की सोच को नकार कर हमें हर अवसर की तलाश करनी चाहिए। -वेल्टर कोलSource : Motivational
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते, उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है। Moti kabhi bhi kinare pe khud nahin aate, unhen paane ke liye samundar mein utarana hee padata hai.
Comments
Post a Comment